RAJIM. देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले राजिम कुंभ कल्प मेले की शुरुआत हो गई है। राजिम कुंभ में हजारों की भीड़ उमड़ रही है। आज शुभारंभ के पहले ही प्रदेश भर और दूसरे राज्यों से भक्तों की भीड़ पहुंच रही है। इसी बीच आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल राजिम पहुंचे।
शिक्षा मंत्री के साथ मंत्री रामविचार नेताम और MLA अजय चंद्राकर भी मौजूद हैं। बता दें कि राजिम पहुंचकर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री रामविचार नेताम और MLA अजय चंद्राकर ने राजीव लोचन मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं, थोड़े ही देर बाद गंगा आरती घाट में हुई।
बता दें कि माघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक राजिम कुंभ मेला चलेगा। वहीं, इस बार अयोध्या की थीम पर राजिम कुंभ आधारित है। कुंभ को रामोत्सव राजिम कुंभ का नाम दिया गया है।
उत्तराखंड से लेकर तमिलनाडु तक के संत परंपरा से जुड़े संत कुंभ में स्नान करने पहुंचे हुए हैं। हर समय मेला स्थल पर पुलिस के लगभग 15 सौ अधिकारी और जवान भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि सुरक्षा में SP से लेकर दर्जन CSP,DSP दर्जन थाना प्रभारी तैनात किए गए हैं।