BILASPUR.फदहाखार के जंगलों में अधजली लाश मिलने का मामला सामने आया है। जिसमें युवक को जलाकर बोरी में भरकर फेंक दिया गया था। जंगल से आ रही बदबू से लाश होने का पता चला। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची व लाश का पंचनामा कर पहचान करने में जुटी। जांच के दौरान युवक की पहचान भी की गई और शक के आधार पर सौतेलों भाईयों को हिरासत में लिया है।
बता दें, रविवार को फदहाखार के जंगलों में अधजली लाश मिलने की सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस वहां पहुंची। शव की पहचान चांपा निवासी सब्जी कारोबारी रवि साहू के रूप में कराई गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी के मुताबिक फदहाखार के इलाके में बहुत ज्यादा ही बदबू आ रही थी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जांच के दौरान सौतेले भाईयों से झगड़ा होने की बात सामने आयी। शक के आधार पर उनके हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
हत्या की है आशंका
शव जिस हालत में मिली है उसके अनुसार शव पर चोट के निशान है और उसे जलाने का भी प्रयास किया गया। साथ ही उसकी पहचान छिपाने की भी कोशिश की गई है। इस बाद बोरी में बांधकर फेंका गया है। पुलिस को यह भी आशंका है कि उसकी हत्या कहीं और की गई है और लाश जंगल में लाकर फेंक दिया।
बोरी से हुई युवक की पहचान
पुलिस ने बताया कि जिस बोरे में शव बांधा गया था। उसके पास ही दूसरा बोरा भी पड़ा था। उस पर चांपा टू बिलासपुर और एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। इसके आधार पर पुलिस चांपा के एक व्यापारी तक पहुंची और उससे पूछताछ में पता चला कि श्ज्ञव उसके पड़ोसी का है।
लापता था 31 जनवरी से
व्यापारी से पूछताछ के दौरान पता चला कि रवि साहू का उसके सौतेले भाईयों से अक्सर झगड़ा होता था। 31 जनवरी को भी उनके बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद से ही रवि और उसका एक सौतेला भाई नहीं दिख रहे है। इस आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की और दोनों भाईयों को पकड़ लिया।