BHILAI. छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित बीजापुर में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में शहीद हुए CAF के हेड कांस्टेबल राम आशीष यादव का पार्थिव शरीर सोमवार को भिलाई पहुंचा। गृह मंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, दुर्ग विधायक ललित चंद्राकर और दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव उनके निवास स्थल पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी।
पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद के पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए उनके गृहग्राम उत्तर प्रदेश रवाना किया। रविवार को बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के सुरक्षा बल कैंप बेचापाल से सीएएफ की टीम सर्चिंग पर निकली थी। इस दौरान बेचापाल के पास नक्सलियों के लगाए प्रेशर बम की चपेट में आने से प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव शहीद हो गए।
शहीद राम आशीष यादव भिलाई के सेक्टर-2 निवासी थे और बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) में प्रधान आरक्षक के पद पर सेवारत थे। सोमवार को राम आशीष का पार्थिव शरीर सेक्टर-2 स्थित उनके निवास लाया गया, जहां शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जनप्रतिनिधियों समेत स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जनप्रतिनिधि शहीद प्रधान आरक्षक के परिजनों से मिले।
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा भी दोपहर 1 बजे भिलाई पहुंचे और शहीद के परिजनों से मुलाकात की। गृहमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, विधायक गजेंद्र यादव, विधायक रिकेश सेन, विधायक ललित चंद्राकर, कलेक्टर-एसपी सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहीद के परिजनों का ढांढस बंधाया।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद हुए सीएएफ के प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव के भिलाई आवास में शव पहुंचते ही सैकड़ों सामाजिक और राजनीतिक नेताओं ने पहुंचकर शोक जताया। इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह, प्रशांत कुमार क्षीरसागर, आरडी कोरी, गजानंद बंछोर, ज्योति सोनी, दिनेश सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।