JAGDALPUR. विधानसभा में बड़ी हार के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) बस्तर में अपना वजूद बचाने में जुटी है। इस बीच, पार्टी का बड़ा झटका लगा है। बस्तर और छत्तीसगढ़ में सीपीआई के बड़े नेता मनीष कुंजाम ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
मनीष कुंजाम वर्तमान में राज्य सचिव और नेशनल काउंसिल मेंबर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पूरे प्रदेश में वे ही सीपीआई के ऐसे बड़े नेता थे। वे जनाधार वाले नेता भी माने जाते हैं। वे सुकमा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं।
बताया जा रहा है कि मनीष कुंजाम इस बार चुनाव के दौरान पार्टी की ओर से चुनाव चिन्ह आवंटन के लिए जरूरी दस्तावेज चुनाव आयोग में नहीं जमा करने से नाराज हैं।
दरअसल, दस्तावेजों के जमा नहीं होने से इस बार सीपीआई को राष्ट्रीय पार्टी नहीं माना गया और चुनाव के दौरान हसिया बाली वाला चुनाव चिन्ह मनीष को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी होने के बाद भी नहीं मिल पाया। चुनाव में मनीष ने कांग्रेस के कवासी लखमा को खासी टक्कर दी थी और एसी छाप पर चुनाव लड़ा था।
पार्टी छोड़ी, लेकिन चर्चा नहीं की
पार्टी छोड़ने के बाद मनीष कुंजाम ने चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने अभी पार्टी के सिर्फ पदों से इस्तीफा दिया है।
वे पार्टी में प्राथमिक सदस्य के तौर पर मौजूद हैं हालंाकि नाराजगी को लेकर उन्होंने खुलकर कोई चर्चा नहीं की, बस इतना कहा कि वे सभी पदों को छोड़ चुके हैं।