BILASPUR. सकरी क्षेत्र में वाशिंग पाउडर का प्रचार करने के बहाने दो युवकों ने गांव में महिला को झांसे में लिया। महिला से उसके पायल को साफ करके दिखाने की बात कहीं। सफाई के दौरान युवकों ने केमिकल से चांदी के पायल को गला दिया। सफाई के बाद पायल का वजन कम लगा तो चिल्लाने लगी। जिसके बाद दोनों युवक भाग निकले। बाद में पुलिस को शिकायत कर जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।
बता दें, मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। जहां पर सफाई के बहाने गहनों को गलाने वाले बिहार के पुलिस ने पकड़ा है। गिरोह के 2 सदस्य वाशिंग पाउडर का प्रचार करने के बहाने सकरी क्षेत्र को कोड़ापुरी गांव पहुंचे थे। जहां पर गृहिणी बमलेश्वरी साहू अपने बच्चों को लेकर मकान के सामने टहल रही थी। इसी दौरान दो युवक वाशिंग पाउडर का प्रचार करने के बहाने से उसके पास आए।
युवकों ने महिला से बर्तन और जेवर की सफाई कराने के लिए कहा। इस पर महिला ने मना कर दिया। महिला के पैरों में चांदी की पायल देखकर दोनों युवकों ने उसे उतरवाया और सफाई करने लगे। जैसे ही युवकों ने जेवर अपने पास केमिकल में डाला तो जेवर गलने लगा। इसे देखकर महिला ने शोर मचाकर अपने पति और आसपास के लोगों को बुलाया। तब तक बाइक सवार युवक भाग निकले ।
महिला ने लोगों को बुलाकर जेवर का वजन कम होने की बात कहीं। जेवकर को तौलवाकर देखा तो 8 तोला चांदी कम निकला। महिला ने इसकी जानकारी थाने में दी। महिला के बताए बाइक नंबर के आधार पर घेराबंदी कर बिहार भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
आरोपी है बिहार के
जानकारी के मुताबिक आरोपी बिहार के भागलपुर जिले के ग्राम ठठरी के रहने वाले है। आरोपियों के नाम रोमी कुमार शाह 28 वर्ष व आकाश कुमार गुप्ता 27 वर्ष है। तलाशी लेने पर उनके पास से गहने गलाने के केमिकल सहित अन्य सामान बरामद किया गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। दोनों आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है।
पुलिस ने सावधान रहने की अपील
जिले में पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए है। इसके बाद भी लोग झांसे में आ जाते है। इस तरह के लोगों को सतर्क रहने व अनजान लोगों को अपने घरों में घुसने व सोना-चांदी व अन्य सामान देने से बचने को कहा गया है। ताकि ऐसे मामले से लोग बच सके। अगर अपने ज्वलरी व अन्य सामग्री को बदलना है या साफ-सफाई करानी है तो जान-पहचान वालों से ही कराए।