RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रश्नकाल में CSR के अंतर्गत होने वाले कार्यों का मुद्दा उठा । इधर प्रश्नकाल में ही चंद्रपुर विधानसभा के उद्योगों में श्रमिकों से अधिक समय तक काम कराने का मामला भी उठा।
कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने आरोप लगाया कि उद्योगों पर श्रमिकों से 12-12 घंटे काम कराया जा रहा है । मंत्री लखनलाल देवांगन ने श्रम अधिकारी का दल गठित कर जांच कराने की घोषणा की।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रश्नकाल में CSR के अंतर्गत होने वाले कार्यों का मुद्दा उठा । भाजपा की भावना बोहरा ने पूछा कि CSR मद के तहत कौन से कार्य किए जाते हैं? मंत्री लखनलाल देवांगन ने दी जानकारी- CSR मद केंद्र सरकार के अधीन है । केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही कार्रवाई की जाती है ।
वहीं विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि उद्योग अपनी मर्जी से राशि खर्च करते हैं, क्या कार्रवाई होगी? मंत्री लखनलाल देवांगन ने दी जानकारी कि केंद्र सरकार को ही इसके संबंध में निर्णय का अधिकार है ।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि क्या राज्य सरकार केंद्र से आग्रह करेंगे पूर्व की तरह राज्य सरकार के नियंत्रण में हो । मंत्री ने कहा- इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे ।
भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि किस माध्यम से काम किया जा रहा है, इसकी जानकारी दें। जिस पर मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा- उद्योग सीधे स्थानीय जनप्रतिनिधि से बात कर काम करते हैं ।
इधर प्रश्नकाल में चंद्रपुर विधानसभा के उद्योगों में श्रमिकों से अधिक समय तक काम कराने का मामला भी उठा। कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने आरोप लगाया कि उद्योगों पर श्रमिकों से 12-12 घंटे काम कराया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि जो श्रमिक शिकायत करते हैं उन्हें काम से निकाल दिया जाता है । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मामला गंभीर है, जांच कराई जाए । मंत्री लखनलाल देवांगन ने की घोषणा कि श्रम अधिकारी का दल गठित कर जांच कराया जाएगा ।