RAIPUR. राजधानी रायपुर में पुलिस की व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच नए पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्र एक्शन में आ गए हैं। NIA गए IPS अमरेश को समय से पहले डेपुटेशन खत्म करके विशेष तौर पर बुलाया गया है। रायपुर के IG बनाए गए IPS अमरेश ने छुट्टी के दिन यानी रविवार को पुलिस अफसरों की बैठक ली।
बैठक में पुलिसिंग को सख्त करने, नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया। इसके अलावा किसी भी सूरत में कोई भी नशे का सामान नहीं बिकने देने की सख्त चेनावनी दी।
दरअसल, रायपुर के नए पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्र ने सिविल लाइन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर व जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली।
इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने, शहर के आउटर रिंग रोड में अनियंत्रित रूप से नशे में वाहन चलाने वाले, नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़े करने वाले चालकों के ऊपर कार्रवाई करने, शहर के भीड़ भाड़ इलाकों बाजारों में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने को कहा है।
होटल-ढाबा व बार के खुलने-बंद होने के समय पर भी चर्चा
रायपुर जिले में चल रहे होटल, ढाबा, बार आदि के खुलने तथा बंद होने के समय पर भी बैठक में चर्चा हुई है। इन्हें निर्धारित समय के बाद किसी भी स्थिति में नशे की कोई भी सामग्री बिकने नही देने के संबंध में निर्देशित किया गया। अवैध रूप से नशे की सामग्री का बिक्री/भण्डारण/परिवहन करने वालों पर कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित करने कहा गया।
घटना के तुरंत बाद आरोपियों को करें गिरफ्तार
दूसरी ओर, विजिबल पुलिसिंग के तहत राजपत्रित अधिकारियों अपने-अपने अनुभाग एवं थाना क्षेत्रों में लोगों के बीच उपस्थित रहने तथा संदिग्ध, सूदखोरों व असमाजिक तत्वों की चेकिंग करनेे कहने के साथ ही थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।