RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लोकसेवा आयोग में हुए घोटाले को लेकर EOW में एक और FIR दर्ज की गई है। पीएससी घोटाले में ईओडब्ल्यू ने जो FIR दर्ज की है वह पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी, जीवन किशोर ध्रुव, समेत कुछ कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ है।
बता दें कि टामन सिंह 2004 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे नारायणपुर और कांकेर जिले के कलेक्टर रह चुके हैं।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाला मामले में बुधवार को EOW ने केस दर्ज कर लिया है। पूर्व चेयरमेन टामन सोनवानी, जीवन किशोर ध्रुव सहित कई कांग्रेस के नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी ने पीएससी घोटाला मामले की हाई लेवल जांच कराने का वादा किया था। इस मामले में 2 साल में 40 से ज्यादा शिकायतें भी हुई। विधानसभा सत्र के दौरान भी पीएससी घोटाले का मुद्दा सदन में उठा था।
इस मामले में रिश्तेदारों को नौकरी देने से लेकर, परीक्षा में अनियमितता, फर्जीवाड़ा, रिजल्ट में गड़बड़ी से लेकर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया गया है।