BILASPUR.खाना खाने के लिए ढाबा गए बड़े बाबू को ढाबा में खाना महंगा पड़ गया। भोजन करने के बाद देर रात में जब वह घर के लिए निकल रहा था तब ढाबा संचालक से ही विवाद हो गया। जिसके बाद ढाबा संचालक ने उनकी पिटाई कर दी। मामले की शिकायत बड़े बाबू ने रतनपुर थाने में की है। जिसके बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
बता दें, रतनपुर क्षेत्र के ग्राम गढ़वट में रहने वाले अनिरूद्ध कश्यप शिक्षा विभाग में क्लर्क है। उनकी पोस्टिंग रतनपुर के शहीद नूतन सोनी हाई स्कूल में है। मंगलवार की रात वे अपने दोस्तों अनिल साहू, मोचन और अविनाश बनर्जी के साथ खाना खाने के लिए हाईवे पर स्थित गहलोत ढाबा गए थे।
रात के करीब 12 बजे खाने के दौरान उनका ढाबा संचालक आशीष गहलोत से विवाद हो गया। वाद-विवाद लड़ाई में बदल गई और ढाबा संचालक और उसके साथियों ने क्लर्क की पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मारपीट से घायल क्लर्क ने घटना की शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
अक्सर होती है ऐसी घटनाएं
रतनपुर हाईवे पर कई होटल व ढाबा है जहां पर लोग खाने के लिए पहुंचते रहते है। जहां पर अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है। पुलिस के द्वारा इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पेट्रोलिंग की जाती है लेकिन मामला देर रात का ही होता है जिसके कारण से जानकारी देर में ही होती है।