RAIPUR. छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद अब BJP सरकार काम के मोर्चे पर जुट गई है। दरअसल, विधानसभा में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने विभाग की बजट मार्गों पर चर्चा का जवाब देते हुए कई बड़ी घोषणाएं की।
रात तक चली इस सदन में साव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी सिंगल राजमार्गों को चार साल के भीतर टू-लेन में परिवर्तित किया जाएगा। प्रदेश में सात नए रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे तथा सभी नगरीय निकायों में अटल चौक भी स्थापित किए जाएंगे।
साव ने कहा कि न्यायालयों में 360 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रदेश में कई ऐसे रेलवे क्रासिंग हैं जहां पर लोगों को हमेशा जाम की स्थिति से गुजरना पड़ता है।
ऐसे सात व्यस्ततम मार्गों पर रेलवे आेवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके। इनमें मंदिर हसौद में वाल्टेयर लाइन तथा रायगढ़ में चक्रधर नगर समेत सात स्थानों का चयन किया गया है।
हर घर तक पहुंचाएंगे पीने का साफ पानी
सदन में साव ने कहा कि प्रदेश के 49.99 लाख परिवारों को घर तक नल से पीने का साफ पानी पहुंचाने की योजना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।
अब तक लगभग 39 लाख घरों तक पानी पहुंचाया जा चुका है। गर्मी में पेयजल की समस्या न हो इसे ध्यान में रखते हुए भू-जल संवर्धन को बढ़ावा देंगे।
रायपुर के सेंट्रल लाइब्रेरी की तर्ज पर 22 और खोलेंगे
पढ़ाई के प्रति युवाओं के बढ़ते रुझान और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए रायपुर के सेंट्रल लाइब्रेरी की तर्ज पर प्रदेश के 22 नगरीय निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए बजट में 148 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में 101 बड़े पुल, 1 फ्लाईओवर, 2 सेप्रेटर, पांच ओवर अंडरपास के अलावा रायपुर के पंडरी-मोवा मार्ग पर फ्लाईओवर भी बनेगा।