BHILAI. माइलस्टोन जूनियर में नाइट कैंप का आयोजन करते हुए बच्चों को सुरक्षा का ज्ञान दिया। साथ ही मनोरंजक खेलों के माध्यम से बच्चों को कई जानकारी दी गई। कार्यक्रम माइलस्टोन की डायरेक्टर ममता शुक्ला के मार्गदर्शन में हुआ। बच्चों को सुरक्षा के विषय में न सिर्फ बच्चों को बल्कि पूरे माइलस्टोन परिवार को समझाया गया। इसके साथ ही किसी तरह की लापरवाही से क्या नुकसान हो सकता है बारिकी से बताया गया।
बता दें, माइलस्टोन जूनियर में नाइट कैंप सूर्या माल में किया गया। जहां पर बच्चों ने खुद का निरीक्षण कर लापरवाही से बचने का तरीका जाना। माॅल में बच्चों को प्रिंसिपल हेमा गुप्ता ने कई सारी बातें बताई।
उन्होंने बताया कि ऐसे ही इंजाय करने के लिए ये कार्यक्रम नहीं होते है बल्कि ऐसे आयोजन से छोटी-छोटी जानकारी से बच्चों को बहुत सी चीजें सीखने को मिलती है। माॅल में इंटर करने के से लेकर माॅल से बाहर आने तक की पूरी गतिविधियों को बताया।
साथ ही कैसे हम सुरक्षित रह सकते है यह भी बताया। इस दौरान बच्चों के लिए गेम्स का आयोजन भी किया गया।
बच्चों ने किया फन
कैंप में बच्चों के लिए कई गेम्स कराए गए। जिसमें फन एण्ड लर्निंग बेस्ड गेम रहे है। जो खेल-खेल में बच्चों को ज्ञान देने के लिए महत्वपूर्ण रहे। वहीं म्यूजिकल गेम्स में बच्चों ने खूब एजाॅय किया।
सिंगिंग, फोनिक गेम व सो मेनी कमांड गेम जिसे सुनकर व समझकर बच्चे खूब एजाॅय करते रहे। इसका उद्देश्य ही बच्चों को सुनने व समझकर खुद का निरीक्षण कराना।
मून एण्ड गैलेग्जी देख खुश हुए बच्चे
बच्चों ने म्यूजिक की धुन सुनते ही फ्री होकर डांस किया। फिर मून और गैलेग्सी को देखकर खूब खुश हुए। सुंदर चांद तारे देखकर बच्चों ने अपने टीचर्स के साथ खूब बातें भी की।
डिनर किया फिर सोने तक किया पूरा एजाॅय
नाइट कैंप में बच्चों ने खूब आंनद लिया। वहीं शाम से रात होते-होते बच्चों को डिनर कराया गया। उसके बाद सभी बच्चों को नाइट ड्रेस पहनाया गया और भी स्टोरी व गाने के माध्यम से कई अच्छी जानकारी दी गई। टेडी व पीलो लेकर बच्चे लेट गए और अंत में गुड नाइट की आवाज सुनते ही सभी बच्चे आराम से सो गए।