RAJNANDGAON. राजनांदगांव जिले के बाघनदी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात गौ तस्करों ने अपनी गाड़ी से कुचलकर एक पुलिसकर्मी को मौत के घाट उतार दिया। हादसे में पुलिसकर्मी शिवकुमार मांडवी की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।


राजनांदगांव एडिशनल एसपी राहुल शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात पुलिस की टीम गश्त के लिए थाने से निकली थी।


इसी दौरान तेजी से आ रही एक गाड़ी में मवेशी तस्कर सवार थे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने पुलिसकर्मी पर ही गाड़ी चढ़ा दी।

घटना में पुलिसकर्मी शिवकुमार की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी महाराष्ट्र की ओर भाग निकले। फिलहाल पुलिस ने महाराष्ट्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही अन्य आरोपियों की तलाश अब भी जारी है।


दरअसल, मृतक शिवकुमार मांडवी का परिवार पहले अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में रहता था। उनके पिता किसी नक्सली संगठन में काम किया करते थे। लगभग 12 साल पहले शासन की योजना का लाभ उठाते हुए उनके पिता ने पुलिस को आत्मसमर्पण किया था। दो दिन पहले ही शिव कुमार ने बागनदी थाना में ज्वाइनिंग ली थी।




































