BILASPUR.मार्निंग वाक के लिए गए कॉलेज स्टूडेंटस से मारपीट व लूट का मामला सामना आया है। जिसमें युवक को रोक कर बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया और चाकू दिखा कर फोन पे का पिन पूछकर पैसे भी ट्रांसफर कर लिया और मोबाइल को लेकर भाग गए। युवक ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की है।


बता दें, घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। सरगुजा जिले के थाना उदयपुर के गायत्री मंदिर के पास रहने वाले सुमित कुमार शाक्य बिलासपुर के कश्यप् कॉलोनी स्थित हॉस्टल में रहता है। वह बीएससी थर्ड ईयर का स्टूडेंट है। जानकारी के मुताबिक सुमित शुक्रवार की सुबह पांच बजे हॉस्टल से पुलिस ग्राउंड दौड़ने गया था।

वहां मार्निंग वॉक करते हुए वह सुबह छह बजे ज्वाली नाला के पास पहुंचा था। इस दौरान बाइक सवार दो युवक उसका पीछा करते हुए आए और उसे रोक लिया। इस दौरान युवकों ने सुमित को रोका और उससे मोबाइल मांगे। उसके मना करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट की।

एक युवक ने चाकू निकाल लिया और धमकाते हुए मोबाइल लूट लिया। इसके बाद बदमाशों ने उससे उसके फोन पे का पासवर्ड पूछा और दूसरे के नंबर पर दो हजार रूपये ट्रांसफर कर लिया। फिर मोबाइल लूटकर भाग निकले।


दर्ज की पुलिस में शिकायत
इस घटना के बाद सुमित घबरा गया। वह किसी तरह अपने रूम पहुंचा और अपने दोस्त रोहित साहू और पुष्पेंद्र यादव को घटना की जानकारी दी। फिर उन्हें लेकर सिटी कोतवाली थाने पहुंचा और शिकायत की। जिस पर पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।


































