BILASPUR. शहर में रेत माफियाओं के द्वारा अरपा नदी से रेत की खुदाई कर बिक्री का व्यापार फल-फूल रहा है। लेकिन ये रेत के माफियाओं के चलते पहले भी कई बार मासूमों ने जान गवाई है। कभी रेत के लिए खोदे गड्ढें तो कभी ट्रेक्टर व हाइवा के चपेट में लोगों को चपेट में ले लिया। वहीं एक बार फिर से रेत से भरे हाइवा के चपेट में एक मासूम आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद गांव में मातम फैल गया। ग्रामीणों ने शव को लेकर सेंदरी मेन रोड पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
बता दें, सेंदरी से लगे ग्राम कछार में हाइवा से कुचल कर 6 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरूवार के सुबह 8 से 9 बजे के करीब हुई वहीं कछार के ग्रामीणों द्वारा सेंदरी बस स्टैण्ड के पास भारी संख्या में पहुंचकर चक्काजाम कर दिया। बच्चे का नाम निखिल खूंटे पिता चैतू खूंटे को कुचल दिया। जिससे उस बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामवासियों ने मिलकर बिलासपुर रतनपुर हाईवे को जाम कर दिया।
चालक को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक सकरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां हाईवा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हाइवा जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शव को रख दिया सड़क पर
ग्रामीणों ने इस घटना के बाद आक्रोशित होते हुए बच्चे के शव को लेकर सेंदरी रतनपुर मुख्यमार्ग पर पहुंचे। वहां बच्चे के शव के ऊपर कपड़ा से ढककर रखा। परिजन रोते बिलखते सड़क पर आए। वहीं इस घटना के बाद सिर्फ परिजन ही नहीं बल्कि पूरे गांव के लोगों की आंखें नम हो गई। लोगों ने चक्का जाम कर दिया। रेत माफियाओं व ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे।