INDORE. चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 14:07 बजे से 15:34 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 29 फरवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को आज सोच विचार कर कार्य करें अन्यथा तनाव की वजह से कोई बड़ा नुकसान हो सकता है एवं अपनों से दूरी बना सकती है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभ अंक 9
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को किसी भी काम में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए तथा सुखद जीवन के लिए अनुशासित रहना चाहिए लाभ होगा। प्रदूषण वाली जगह पर न जाए अन्यथा स्वास्थ्य खराब हो सकता है। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 5
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों का पुराने मित्रों के साथ तालमेल बढ़ेगा एवं प्राकृतिक स्थल की यात्रा होगी। व्यापार व्यवसाय की स्थिति सुगम चलेगी तथा आर्थिक योजनाओ में लाभ प्राप्त होगा। ओम् कृष्णाय नमः का जप करे।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 4
कर्क – कर्क राशि के जातक दांपत्य जीवन का सुख उठाएंगे एवं घर परिवार में भी भावनात्मक पक्ष बड़ेगा, जिससे सही फैसला लेने में आसानी होगी और आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभांक 3
सिंह – सिंह राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा, जिससे लव पार्टनर की तरफ से आपको लाभ प्राप्त होगा। वाहन संबंधी सावधानी रखें चोट लगने के योग हैं। किसी भी क्षेत्र में जोखिम लेना नादानी भरा फैसला हो सकता है। ओम हनुमते नमः का जाप करें। शुभ रंग गुलाबी एवं 8
कन्या – कन्या राशि के जातकों को अपने साथ-साथ दूसरों का भी भला करने का अवसर मिलेगा। सरकारी सेवारत लोगों को लाभ प्राप्त होगा। शासकीय नौकरी से निवृत लोगों को भी बड़े कार्यभार संभालने का अवसर मिलेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 9
तुला – तुला राशि के जातक आज ऑफिशियल काम से संबंधित लोगों से मिलेंगे तथा घर में किसी बच्चे की किलकारी आ सकती है, जिससे परिवार में प्रसन्नता बढ़ेगी तथा समस्याओं का निराकरण होगा। ओम गुरवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 1
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को शेयर बाजार और कमोडिटी आदि से लाभ प्राप्त हो सकता है। घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी तथा प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभ प्राप्त होगा। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7
धनु – धनु राशि के जातक आज तकनीकी कार्यों से लाभ प्राप्त कर सकते हैं तथा उम्मीद से बढ़कर लाभ होने के योग हैं। परिस्थितियों आपके अनुकूल रहेगी इसलिए बड़े इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 6
मकर – मकर राशि के जातकों को किए गए कार्य का लाभ मिलेगा तथा पुरानी योग्यताओं का फल भी प्राप्त होगा। दिनचर्या में कुछ बदलाव की आवश्यकता है, जिससे बड़े फायदे हो सकते हैं। ओम माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 5
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को अनजान व्यक्ति से अपना बचाव करना चाहिए तथा पारिवारिक व्यवस्थाओं से जुड़े रहना चाहिए ठीक रहेगा। शारीरिक कमजोरी आ सकती है तथा स्वास्थ्य खराब हो सकता है सावधान रहें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 8
मीन – मीन राशि के जातकों का प्रेम संबंधों में अच्छे योग रहेंगे तथा विशेष रूप से परिवार के लोग भी आपके निर्णय पर शामिल हो सकते हैं। अनुशासित रहे तथा सुखद जीवन के लिए प्रयास करें लाभ होगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 2