INDORE. चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:34 बजे से 16:01 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 28 फरवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को किसी अनजान लोगों से दूरी बनानी चाहिए तथा व्यापार व्यवसाय की वृद्धि के लिए काम करना चाहिए उचित रहेगा। लंबी दूरी की यात्राएं लाभ पहुंचा सकती है।
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अपने काम रोककर परिवार में सम्मिलित होना पड़ सकता है, जिससे आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा तथा वातावरण भी नकारात्मक होगा। आर्थिक स्थिति थोड़ी डामाडोल हो सकती है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गेहूं एवं शुभ अंक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा और अपने कार्य के प्रति ऊर्जावान रहेंगे। आज दिल की अपेक्षा दिमाग से सोचना लाभकारी हो सकता है तथा बड़े मार्ग प्रशस्त कर सकता है। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला
कर्क – कर्क राशि के जातक संतान पक्ष को लेकर कार्य करेंगे तथा उनकी उपलब्धियां पर ध्यान देंगे। विपरीत परिस्थितियों में घबराएं नहीं सामना करें लाभ होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 4
सिंह – सिंह राशि के जातकों का परीक्षा परिणाम अच्छा हो सकता है फाइनेंस संबंधित कार्य संपन्न हो सकते हैं। प्रॉपर्टी से जुड़े हुए लोगों को भी लाभ मिलेगा। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 7
कन्या – कन्या राशि के जातकों को आज संबंधों का ख्याल रखना चाहिए तथा आपसी प्रेम में सामान्य बैठने का प्रयास करना चाहिए उचित रहेगा। अपने कार्य क्षमता के अनुसार कार्य करें तथा बड़ों से मुलाकात करें समय अनुकूल है। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 5
तुला – तुला राशि के जातक विपरीत परिस्थितियों में हल ढूंढने का प्रयास करेंगे तथा पारिवारिक सदस्य से उपलब्धि संबंधी बाते करेंग रखेंगे एवं घर में हर्षोल्लास भरा दिन रहेगा। ओम् नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने की आवश्यकता है और सफलता मिलने के चांस भी बढ़ेंगे। फाइनेंस संबंधी महत्वपूर्ण कार्य बढ़ सकते हैं और आर्थिक लाभ मिल सकता है। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभांक 5
धनु – धनु राशि के जातक आज कुछ व्यक्तिगत लोगों से मुलाकात करेंगे तथा विपरीत परिस्थितियों में घबराने की वजह हल ढूंढने का प्रयास करेंगे जिसमें सफलता हासिल होगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 5
मकर – मकर राशि के जातकों को अपने कार्यशैली में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है तथा बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ने के लिए कठिन मेहनत करना पड़ेगी तथा समय का इंतजार करना पड़ेगा। ओम माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 2
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को कोई मानो अनुकूल स्थिति बन सकती है चल रही में विराम हो सकता है और युवा वर्ग को खासा लाभ मिल सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 8
मीन – मीन राशि के जातकों का समय थोड़ा मिला-जुला हो सकता है एवं विचारों में अस्थिरता बन सकती है जिसके कारण बड़े इन्वेस्टमेंट करने में समस्याएं आएंगी तथा आर्थिक नुकसान भी होगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 3