INDORE. चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:41 बजे से 14:06 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 14 फरवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक को आज निजी संबंधों में तनाव चिंता के योग बने रहेंगे तथा उलझने कुछ आ सकती है परंतु शाम होते-होते अपने स्वभाव कारण लोगों का मन जीतने में सफल होंगे तथा आर्थिक सहायता प्राप्त करेंगे। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 7
वृषभ – वृषभ राशि के जातक राजनीतिक मान सम्मान प्राप्त कर सकते हैं तथा व्यापार में बड़ा फायदा मिल सकता है। आत्म अवलोकन करें तथा स्वयं का निरीक्षण करें अच्छे रिजल्ट सामने मिलेंगे। ओम महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को अपने कार्य के प्रति कुछ समय निकालना चाहिए तथा अत्यंत आवश्यक काम को नहीं छोड़ना चाहिए। संघर्ष और तनाव के साथ काम पूरे होंगे। विष्णु साहस नाम का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 4
कर्क – कर्क राशि के जातकों की स्थिति सुधरेगी तथा हाथ में लिए हुए प्रोजेक्ट पूरे होने के योग बनेंगे। व्यवसाय से जुड़े हुए व्यक्तियों को कुछ कठिन अनुभव हो सकते हैं। ओम हनुमते नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 6
सिंह – सिंह राशि के जातक आज खुद के रिश्तों की उलझन में पढ़ सकते हैं तथा चलते हुए काम में रुकावटें आ सकती है सावधान रहें। पुराने मित्र से जानकारी तथा राय मशवरा करें। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 8
कन्या – कन्या राशि के जातकों को परिवार के स्वास्थ्य को लेकर चिंता करनी चाहिए तथा हर उचित समाधान ढूंढना चाहिए उचित रहेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद लेवे तथा उनकी सेहत का ध्यान रखें। ओम नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 3
तुला – तुला राशि के जातकों को धार्मिक दान पूर्ण करते रहना चाहिए तथा बड़े अधिकारियों से मिलना चाहिए उचित रहेगा। बिगड़े हुए काम बनेंगे तथा पुराने उलझन से छुटकारा मिलेगा। ओम गुरवे नमः ।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों का थोड़ा मनोबल टूट सकता है तथा किसी की बातों से आहत हो सकते हैं सावधान रहें। थोड़ा नर्वस होना पड़ेगा, जिससे कामकाज में अल्पता आएगी। ओम विष्णवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 9
धनु – धनु राशि के जातकों राजनीतिक क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तथा प्रेम संबंधों में आ रही दरारें का निदान मिलेगा, जो आपके लाभकारी रहेगा। किसी भी लेनदेन से बचें। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 6
मकर – मकर राशि के जातक आज योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे तथा अपने कार्य को संपन्न करेंगे। जरूरी बातों पर ध्यान दें तथा गुप्त चीजों को छुपा कर रखें ठीक रहेगा। राम रक्षा सूत्र का पाठ करें ।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 3
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए तथा गतिशील बने रहना चाहिए। व्यापार व्यवसाय की स्थिति अच्छी रहेगी तथा कार्य में सुगमता आएगी। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 2
मीन – मीन राशि के जातकों का आज का दिन अति व्यस्त तथा जोश भरा हो सकता है। असमानताओं को स्वीकार करें और आगे बढ़े ठीक रहेगा तथा बड़े स्तर के काम मिलेंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग भरा एवं शुभ अंक 5