RAIGARH. जिले के सावित्री नगर इलाके में धर्मांतरण के मामले को लेकर नाराज बजरंग दल ने मकान मालिक के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध-प्रदर्शन किया। बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर के स्टेशन चौक स्थित जुनेजा ब्रदर्स के निवास के सामने पहुंचे और सड़क पर खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
बजरंग दल के सदस्यों का कहना था कि मकान मालिक ने मसीही समुदाय के लोगों को मकान किराए पर दिया था और उसी मकान में धर्मांतरण चल रहा था। ऐसे में वे मकान मालिक के मानसिक शुद्धिकरण के लिए उनके घर के सामने में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। ताकि मकान मालिक को भगवान सद्बुद्धि दे और लोगों के बीच हिंदू धर्म को लेकर सकारात्मक संदेश आए।
बता दें कि रायगढ़ शहर के सावित्री नगर इलाके में घर्मांतरण को लेकर शनिवार की सुबह जमकर हंगामा हुआ। स्थानीय लोगों को सावित्री नगर इलाके के एक मकान में धर्मांतरण की शिकायत मिली थी। शिकायत पर जब स्थानीय पार्षद सहित कुछ लोग वहां पहुंचे तो कमरे में हिंदू धर्म के कुछ महिलाओं को मसीही साहित्य के साथ धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था। हिंदू धर्म के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो मसीह समुदाय की कुछ महिलाओं ने मारपीट शुरू कर दी।
दो पक्षों के बीच जमकर झूमाझटकी के बाद विवाद
बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं को जब उसकी जानकारी मिली तो वह भी भवन में पहुंचे। दोनो पक्षों के बीच जमकर झूमा झटकी और हंगामा हुआ। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मसीही समुदाय के साथ लोगों को हिरासत में लिया है। भवन से मसीही साहित्य और डीवीडी, प्रोजेक्टर भी पुलिस ने जब्त किया है। मामले में स्थानीय लोगों का आरोप है कि वह सिर्फ जानकारी लेने के लिए भवन में पहुंचे थे लेकिन मसीही समुदाय के लोगों ने पहले से मारपीट शुरू कर दी।
भवन में मौजूद एक भी व्यक्ति क्रिश्चियन नहीं था बल्कि हिन्दू था जिन्हें मसीही समुदाय में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। जब उन्होंने आपत्ति की तो मसीही समाज के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब तक धर्मांतरण की पुष्टि नहीं हुई है, मामले में जांच की जा रही है।