BILASPUR. शहर में बीतें दिनों को कोराना का एक मामला सामने आया था। जिसके बाद फिर से दो नए एक्टिव केस मिले है। जिसे कोरोना का नया वेरिएंट होने की आशंका जताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। वहीं मरीजों को होम आइसोलेशन में रखते हुए उपचार किया जा रहा है।
बता दें, कोरोना के दो नए एक्टिव केस सामने आए है। जिसमें एक 30 वर्ष का युवक जो संबलपुर का है कोनी में रहकर पढ़ाई कर रहा है, जो फिलहाल संबलपुर चला गया है। तो वहीं दूसरा 56 वर्ष का एक व्यक्ति है। कोरबा निवासी 56 वर्ष के व्यक्ति ने एंटीजेंट टेस्ट कराया था जिसमें रिपोर्ट निगेटिव था। तबियत में सुधार नहीं होने पर उनका आरटीपीसीआर कराया गया। तब रिपोर्ट पॉजिटिव आया। सर्दी, बुखार, खांसी के कारण जांच कराए गए। जिसमें दोनों का रिपोर्ट पॉजिटीव आया है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम इन पर नजर रख इन्हें होमआइसोलेशन में रखी है। समय-समय पर दवाईयां दी जा रही है।
सीएमएचओ ने दिए है जांच बढ़ाने के निर्देश
जिले में कोरोना के नए केस आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। सीएमएचओ डॉ.राजेश शुक्ला ने कोरोना टेस्टिंग और ट्रेसिंग तेज करने के निर्देश दिए है। वहीं सिम्स व जिला अस्पताल में सर्दी-खांसी, बुखार के मरीजों का भी कोरोना टेस्ट करने के लिए कहा है।
सावधानी बरतने की दी जा रही सलाह
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना के मामले सामने आने पर लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है। सर्दी-खांसी, बुखार होने पर खुद को आइसोलेट करने के लिए कहा जा रहा है। वहीं मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग भी करने के लिए कहा जा रहा है।