TEC & WHEEL.मोबाइल फोन आज के समय में बहुत कम लोग ही है जो इस्तेमाल न करते हो। हर किसी के पास मोबाइल फोन होती ही है। चाहे व स्मार्ट फोन हो या फिर कीपेड वाली। मोबाइल फोन का इस्तेमाल बहुत अधिक हो रहा है। सिर्फ कॉल करने ही नहीं बल्कि मनोरंजन, एजुकेशन सहित कई चीजों के लिए यूज किया जाता है। वहीं कुछ लोगों को तरह-तरह की नई फोन लेने का शौक भी होता है।
बहुत लोग मोबाइल फोन को अच्छे से यूज करते है और उनका लंबे समय तक चलता है लेकिन अधिकतर लोगों का फोन जल्द ही डब्बा बन जाता है। बहुत से छोटे-मोटे गलतियों के कारण फोन खराब हो जाता है। जाने-अनजाने में हुई गलतियां कई बार भारी पड़ जाती है और मोबाइल फोन को खराब कर देती है। लोगों को फिर नया फोन लेना पड़ जाता है। कई बार मोबाइल की परफॉमेंस बिगड़ जाने की कई वजह होती है। मोबाइल का यूज करते हुए हमें गलतियां करने से बचना चाहिए।
सॉफ्टवेयर अपडेट्स को इग्नोर न करें
अगर मोबाइल फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को समय से अपडेट नही ंकर रहे तो इससे फोन की परफॉमेंस पर असर पड़ता है। साथ ही फोन में सिक्योरिटी का भी खतरा उत्पन्न हो जाता है। अपडेट्स में आमतौर पर ऑप्टिमाइजेशन होते है जो आपके डिवाइस की एफिशिएंसी को एन्हांस करते है।
स्टोरेज ओवलोड करने से बचें
फोन की स्टोरेज के फुल हो जाने से इसकी परफॉमेंस भी घट जाती हैं। फोन स्लो हो जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि फोन से अनुपयोगी फाइल्स, फोटोज व ऐप्स को डिलीट करे।
कम से कम ऐप इस्तेमाल करें
मोबाइल फोन में लोग जरूरत से ज्यादा ऐप्स का यूज करते है। कई बार तो देखा देखी में जो ऐप जरूरी नहीं होता उसे भी इस्टॉल कर लेते है। जिससे मेमोरी फूल हो जाती है और मोबाइल हैंग होने लगता है।
फोन की बैटरी जीरो न होने दे
मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय कई बार लोग मोबाइल की बैटरी को इग्नोर करते है। मोबाइल डिस्चार्ज होने के बाद ही चार्ज के लिए लगाते है। ऐसे में प्रीमैच्योर बेटरी डिग्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। स्मार्ट फोंस में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली लिथियम आयन बैटरीज 20 से 80 प्रतिशत के बीच ही चार्ज में अच्छा परफॉर्म करती है।
एक्सट्रीम टेम्परेचर से बचाए
कई बार लोग मोबाइल को कहीं भी रख देते है। सर्दी के दिनों में मोबाइल को खुद की तरह धूप में लेकर जाना भी मोबाइल के लिए सही नहीं होता है। वहीं कई बार ठंडे जगहों पर भी ज्यादा देर रख देना भी मोबाइल के लिए सही नहीं होता है।