BHILAI. सहकार भारती का स्थापना दिवस सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर-4 में मनाया गया। कार्यक्रम में सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री संगठन आशीष तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सहकार भारती के संस्थापक स्वर्गीय लक्ष्मण राव इनामदार के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशीष तिवारी ने कहा, सहकार भारती का घोष वाक्य बिना संस्कार- नहीं सहकार है। सहकार भारती का कार्य आज पूरे देशभर में अच्छे तरीके से कार्य कर रहा है। सहकार भारती ही एकमात्र स्वयंसेवी संगठन है जो सम्पूर्ण भारत वर्ष में कॉपरेटिव मूवमेंट पर कार्य कर रहा है।
आशीष तिवारी ने कहा, सहकार भारती संगठन मजबूती के साथ हर क्षेत्र में खड़ा हो रहा है। क्रेडिट सोसायटी, बैंकिंग, स्वयं सहयता समूह,मछुवारा पालन, दुग्ध उत्पादन, उपभोक्ता भंडार, गृह निर्माण समिति, सहित छोटे-छोटे कार्य में भी सहकारिता को खड़ा कर रहा है। सहकार भारती ने 28 प्रदेशों के 650 से अधिक जिले में कार्य विस्तार किया है। नई सहकारी समितियों का गठन करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करना, सहकारिता क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना, सहकारिता क्षेत्र की समस्यायों का समाधान करना, सहकारिता क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को विकास और प्रशिक्षित करना , सहकारिता में अनुसंधान करना, महिला उत्थान और सशक्तीकरण के लिए स्व सहयाता समूह गठित करके महिलाओं में आत्मविश्वास निर्माण करना आदि कार्य सहकार भारती द्वारा किए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि सहकारिता हमारे देश की संस्कृति के साथ एक धरोहर तथा प्राचीन परंपरा है। हमारी कुटुंब व्यवस्था सहकारिता का आदर्श है। सहकार भारती द्वारा ही सहकार मेला 23,24,25 फरवरी को नागपुर में आयोजित किया जाएगा। यह महिला सशक्ति करण का उदहारण रहेगा, जिसमें पूरे देशभर से महिलाएं इस मेले में अपना प्रतिनिधित्व करते हुए स्टाल लगाएंगी। 19 फरवरी को हाउसिंग सोसाइटी,गृह निर्माण समिति का मुंबई में सम्मेलन आयोजित किया गया है। हुबली कर्नाटक में कृषि साख सहकारी समितियों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
स्थापना दिवस पर अध्यक्ष दीपक मिश्रा, लता चंद्राकर, शंकर लाल देवांगन, अश्विनी नागले ने संबोधित किया। स्थापना दिवस पर सहकार गीत व संबोधन महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कांति वर्मा और आभार प्रदर्शन ममता राव ने किया। कार्यकर्म में परवीन बानो, ममता राव किरण मिश्रा , तरसेम कौर, डॉक्टर गणेश पांडे, गजेंद्री कोठरी पार्षद, ममता सिन्हा पार्षद, इंद्रमणि मिश्रा,सरोज सिंह, दीपक रावना पूर्व पार्षद, निहारिका राजे, पूनम साहू, अनामिका सिंह सरवा, ज्योति शर्मा, सुगंधी सोनी अनुपमा शुक्ला, प्रमिला दुबे, रमेश शर्मा, गजेन्द्र ठाकुर, किशोर कनोजे, श्यामा सिंह, लालेश्वरी साहू, अरविंद तिवारी, अभिनव गुप्ता , आरती पांडे, किरण साहू, रूखमणी साहू, नीलम साहू, चंद्रकिरण मिश्रा, अंजू यादव ,अनीता वर्मा, रीता देवी,ठाकुर सिंह, प्रतिमा शर्मा, डॉक्टर नम्रता सिंह, सोनाली चौधरी, बबिता केला, कंचन सोनी, तेज साहू, हेमंत गुप्ता, डॉक्टर सुधाकर तिवारी, राजेश कुमार शुक्ला , मनीष सिंह गौर, अजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।