BILASPUR. एकतरफा प्यार व सनकी आशिक द्वारा अपनी प्रेमिकाओं के साथ दुर्व्यव्हार जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है। वहीं इसी तरह का एक मामला शहर में भी आया है। जिसमें युवती के शादी से इनकार करने पर सनकी आशिक ने जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उसके अश्लील फोटो व चैट को फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर वायरल कर दिया। जिसकी शिकायत युवती ने की है।
बता दें, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। इस क्षेत्र में रहने वाली युवती ने इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो प्रसारित करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पहचान 27 खोली रायल आर्चिड में रहने वालो विकास रोहरा से थी। वह युवक से बताचीत करती थी। कुछ दिन पहले उसने युवक से बातचीत बंद कर दी थी।
इसके बाद युवक ने उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर वह जाने से मारने की धमकी देने लगा। युवक ने इंस्टाग्राम पर फर्जी नाम से आईडी बना ली। इस आईडी पर युवक ने युवती के अश्लील फोटो और चैट को प्रसारित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर युवती ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपित पर जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
फोटो किसी को भी न भेजने की दी सलाह
पुलिस ने इस तरह के मामले को देखते हुए कहा कि युवतियों को किसी तरह का भी फोटो भेजने से पहले सोचना चाहिए। आजकल फोटो का बहुत ज्यादा मिसयूज हो रहा है। इससे बचने का उपाय है कि अपनी पर्सनल फोटो किसी को भी न भेजें।
पूछताछ में कबूला जुर्म
आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद आरोपित युवक से पूछताछ की गई। जिसमें युवक ने जुर्म करना कबूला है। जिसे विधिवत न्यायालय के हवाले किया गया है। वैधानिक कार्यवाही की गई।