NEW DELHI. पूरा देश राममय हो गया है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा हे। इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है। पीएम ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब केवल 11 दिन ही बचे हैं और मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।
सोशल मीडिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं और मैं सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस समय मेरे लिए अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।
आज तक इतना भावुक नहीं हुआ
पीएम ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होना मेरे लिए भावुक करने वाला समय है। पीएम ने इसी के साथ कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि ईश्वर के यज्ञ के लिए स्वयं में भी दैवीय चेतना जगानी होती है। इसके लिए व्रत और कठोर नियम बताए गए हैं और मैं नासिक के पंचवटी से अनुष्ठान करने जा रहा हूं।
पीएम मोदी आज करेंगे देश के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही पीएम मोदी मुंबई में देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘अटल सेतु का उद्घाटन करेंगे। इस समुद्री पुल के कारण 2 घंटे का सफर 20 मिनट में तय हो जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां दोपहिया के साथ ही ऑटो चालकों को भी अनुमति नहीं होगी। यही कारण है कि यहां 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन दौड़ पाएंगे। पुल का आधिकारिक नाम अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु है।