[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
BILASPUR.भगवान राम के भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रद्धा-भक्ति के साथ आस्था का सैलाब देखने को मिलेगा। वहीं नगर के विधायक अमर अग्रवाल भी शहर के लिए इस दिन को खास बनाना चाहते है। उन्होंने कहा कि वे इस शहर में ऐसा उत्सव मनाया जाएगा जिसको सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि इतिहास में याद किया जाएगा। उनके निर्देश पर उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। अयोध्या की तरह पूरा शहर दीपों से जगमग होगा और फूलों से सजा नजर आएगा।
बता दें, अयोध्या राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हर कोई पहुंच नहीं सकता है लेकिन इस दिन उत्सव तो हर कोई मना सकता है। यहीं वजह है कि शहर के विधायक अमर अग्रवाल ने इस दिन को खास बनाने की बात कहीं है। इसके लिए भाजपा तैयारी में जुटी है। वहीं विधायक इस दिन को शहर के लिए भी ऐतिहासिक बनाने की बात कह रहे है। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। नगर में राममय माहौर 22 जनवरी को देखने को मिलेगा।
पीढ़ियों के संघर्ष के बाद मिली है सफलता
विधायक अमर अग्रवाल ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन को खास बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से बात की। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर बनाने के लिए पीढ़ियों ने संघर्ष किया है। कई पीढ़ियों ने लड़ाई लड़ी है और तक जाकर ये भव्य राम मंदिर निर्माण हो पाया है। ऐसे में इस दिन को खास बनाकर हमें इसे आत्मसात करना होगा।
चौक-चौराहों पर लगे लाउड स्पीकर
बिलासपुर शहर में राममय माहौल बनाने का कार्य शुरू हो गया है। प्रत्येक चौक-चौराहों पर लाउड स्पीकर लगाकर राम भजनों को बजाया जा रहा है। वहीं 22 जनवरी को खास तौर पर सुबह से ही भजन व श्रीराम स्तुति बजते रहेंगे।
हर मंदिर व गली मोहल्ले में सजावट
इस दिन को खास बनाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता निमंत्रण पत्र तो दे ही रहे है। वहीं शहर के हर गली-मोहल्ले में स्थित मंदिरों की सफाई कर उसे सजाने का कार्य कर रहे है। प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन प्रत्येक मंदिर में दीपोत्सव होगा।
कीर्तन होगा पूरे दिन
सुबह से देर रात तक कीर्तन मंडलियां कीर्तन करते हुए राम नाम का जाप व भजन करेंगी। हर तरफ राम ही राम का नाम गूंजेगा।
उत्सव में शामिल होने की अपील
विधायक ने इस उत्सव में शहर के नागरिकों को शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम अयोध्या नहीं जा सकते इस दौरान लेकिन उस दिन को खास बना सकते है। इसलिए हर कोई घरों में दीप जलाए व उत्सव मनाए।