KAWARDHA. कवर्धा में एक व्यक्ति की हत्या के बाद यादव समाज आक्रोशित हो गया है। यादव समाज के लोग शव को लेकर एसपी दफ्तर पहुंच गए, और दोषियों को फांसी की सजा के साथ साथ पीड़ित परिवार को 50 लाख आर्थिक सहयोग देने की मांग को लेकर शव को लेकर एसपी दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया।

दरअसल, कवर्धा जिले के लालपुर नर्सरी के पास आज सुबह 55 वर्षीय साधराम यादव का खून से लथपथ लाश मिला था। मृतक की धारदार हथियार से गला को रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया था। बताया जा रहा है कि मृतक साधराम यादव गौशाला में चरवाहा का कार्य करता था।

वहीं इस घटना को लेकर यादव समाज मे भारी आक्रोश है। यही कारण है कि मृतक के शव को लेकर समाज के लोग आज एसपी दफ्तर पहुंचे और नारेबाजी किया। हालांकि पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। जिसके बाद समाज के लोगों ने एक सप्ताह का समय दिया है और अगर उचित कारवाई नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दिया है।



































