CHIRMIRI. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा में दौरे के दौरान हूटर नहीं बजेगा। वहीं मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विधायक रिकेश सेन के द्वारा हजामत करने को लेकर कहा कि मैं भी समय निकालकर अपने व्यवसायिक काम को देखूंगा।
इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व मंत्री शिव डहरिया के द्वारा माफी मांगने को लेकर कहा कि मैंने कहीं भी उनका नाम नहीं लिया है। बता दे की स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उन्हें आवंटित बंगले में सभी सामान गायब होने का आरोप लगाया था इस बंगले में पहले पूर्व मंत्री शिव लहरिया का आवास था।
गृह जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश के साथ गृह जिले में भी सुविधाएं बेहतर होंगी। वहीं बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि पांच वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या हुआ है यह किसी से नहीं छिपा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में देश के अग्रणी राज्य के तौर पर छत्तीसगढ़ को पहचान दिलाने की दिशा में काम करेंगे। इसी के साथ ही जल्द ही प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में भर्ती की जाएगी।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बीते दिन ही बिलासपुर सिम्स में जाकर तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया था और उनको सुधारने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।