BILASPUR.हिट एंड रन के लिए आए नए कानून का विरोध पूरे देश भर में हो रहा है। जिसका प्रभाव बिलासपुर में भी देखा गया। नए बस स्टैण्ड में ट्रक-बस ड्राइवरों के अलावा अन्य चार पहिया वाहनों के ड्राइवर भी सड़कों पर उतर आए। सरकार के इस कानून के खिलाफ नारे लगाते रहे और सड़कों पर खड़े होकर वाहनों को जाने से रोकते रहे। वहीं इस विरोध का प्रभाव नए साल के दिन लोगों पर पड़ा लोगों घूमने के लिए जाने में काफी परेशानी हुई। वहीं बसों के बंद होने से यातायात प्रभावित हुआ। लोगों को टैक्सी व पर्सनल वाहनों का इस्तेमाल करना पड़ा।
बता दें, केन्द्र सरकार के द्वारा हिट एंड रन के नए कानून को लेकर ई राज्यों में ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स द्वारा चक्काजाम किया जा रहा है। नए कानून का विरोध राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार सहित प्रदेश के लगभग सभी राज्यों में शनिवार से ही चक्काजाम कर विरोध शुरू हो गया है। वहीं सोमवार को छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों ने इसका विरोध किया। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, रायगढ़, जांजगीर चांपा, अंबिकापुर, कोरबा सहित पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके कारण नए साल के दिन लोगों को यात्रा के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कानून में हुए है ये नए बदलाव
केन्द्र सरकार के द्वारा सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के लिए हिट एंड रन कानून में बदलाव किया जा रहा है। इस कानून में इडियन पीनल कोड 2023 में हुए संशोधन के बाद एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर को 10 साल की सजा व 7 लाख के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इस संशोधन का ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने भी विरोध किया है।
आक्रोश में दिखे ड्राइवर
इस कानून के बाद ड्राइवरों में काफी आक्रोश है। ड्राइवरों का कहना है कि हम कमाते कम है और उसमें भी हमारे परिवार का खर्च पूरा नहीं हो पाता है यदि ऐसे में यह कानून आता है और ड्राइवरों को घटना होने पर ऐसी सजा दी जाएगी। तो परिवार का क्या होगा और हम इतना अधिक जुर्माना कहा से दे पाएंगे। ड्राइवरों ने इस वजह से इसका विरोध किया और दिन भर बस व ट्रक चालकों ने काम बंद रखा।
दिन भर लगती रही जाम
ड्राइवरों के इस विरोध के कारण यातायात तो प्रभावित हुआ ही। साथ ही नए साल पर घूमने निकले गए हुए लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। ड्राइवरों ने पूरा रोड जाम कर रखा था पुलिस के आने के बाद से ही यातायात को काफी देर बाद सामान्य किया जा सका।
पेट्रोल पंपों में रही खूब भीड़
ट्रक चालकों के इस तरह के विरोध प्रदर्शन के बाद ट्रांसपोर्ट का कार्य प्रभावित हो सकता है। ऐसे में सोमवार को सुबह से ही पेट्रोल पंपों में खूब भीड़ रही। दो पहिया वाहन के अलावा चार पहिया वाहन चालक भी पेट्रोल के लिए लाइन में लगे रहे।