RAIPUR. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज मंगलवार की शाम को रायगढ़ पंहुचे। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में दीपक बैज ने बैठक ली। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए दीपक बैज ने कहा कि लोक सभा चुनाव व राहुल गाँधी की न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर आज वे रायगढ़ दौरे पर पंहुचे हैं। राहुल गांधी ओड़िसा से होते हुए रायगढ़ पंहुंचेंगे, हालांकि तारीख अभी तय नहीं हुई है।
इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। डॉलर के मुकाबले रुपया कितने नीचे चला गया है। इन सब मुद्दों से जनता का ध्यान बांटने राम मंदिर व धर्म कि राजनीति भाजपा कर रही है। पूर्व भूपेश सरकार पर बीजेपी के भ्रस्टाचार के आरोप पर दीपक बैज ने कहा कि भ्रस्टाचार का वे आरोप लगा रहे हैं, तो जांच करा लें।
दीपक बैज ने कहा कि उनके 15 साल के भ्रस्टाचार की सूची भी हमारे पास है। उनकी भी जाँच करा लें, वहीं खराब मौसम को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि धान मंडियों में खुले में पड़ा है। बारिश का मौसम हो रहा है लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है। वहीं विधानसभा चुनाव में हुई हार के विषय में उन्होंने कहा कि समीक्षा हो चुकी है और जहाँ जरूरत है, वहां संगठन में बदलाव किया जायेगा।