BILASPUR.ऑन लाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे है। जालसाज तरह-तरह से बहाने बनाकर लोगों को अपने झांसे में ले रहे है। ऑन लाइन ठगी का एक मामला सामने आया है। जिसमें क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस प्लान डी एक्टीवेट कराने का झांसा देकर डेढ़ लाख की धोखाधड़ी की। पीड़ित ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
बता दें, सकरी के साहू मोहल्ले में रहने वाले आशीष कुमार साहू कार वाशिंग सेंटर चलाते हैं। उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर क्रेडिट कार्ड लिया है। करीब 10 दिन पहले 20 जनवरी की शाम उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने बताया कि उनकी पत्नी के क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस प्लान एक्टीवेट है।
इसे डी एक्टीवेट करने के लिए कहने पर कस्टमर केयर पर कंप्लेन भेजने की बात कही गई। कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल पर दूसरे नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने दो इंश्योरेंस प्लान को डी एक्टीवेट करने के लिए पूछा। आशीष के हां कहने पर उनसे ओटीपी मांगा गया।
दो बार अलग-अलग ओटीपी पूछकर जालसाजों ने उनके खाते से एक लाख 49 हजार रुपये खाते से पार कर दिए। खाते से रूपये निकलने का मैसेज आने पर आशीष को धोखाधड़ी की जानकारी हुई। उन्होंने इस घटना की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
ठग है सक्रिय
पुलिस लगातार अलर्ट रहने के लिए लोगों को संदेश दिया जा रहा है। सोशल मीडिया व मैसेज के माध्यम से भी अलर्ट रहने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन ऑन लाइन ठगी के शिकार लोग हो ही रहे है। जालसाज नए स्कीम व नए तरीके से लोगों को अपने झांसे में ले रहे है।