RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत पूरा देश राममय हो गया है। अयोध्या में भगवान श्रीराम का 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। इससे पहले श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में 20 जनवरी को एक विशेष आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान गाथा श्रीराम मंदिर की का आयोजन होगा।
इस दौरान 500 साल पहले आक्रांताओं द्वारा मंदिर तोड़े जाने और इसके बाद से शुरू श्रीराम जन्मभूमि को मुक्त कराने की गाथा सुनाई जाएगी। छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम बैरन बाजार पुलिस परेड ग्राउंड में 20 जनवरी को शाम 6 बजे से शुरू होगा।
इस आयोजन के बारे धार्मिक न्यास व धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि गाथा श्रीराम मंदिर की में अयोध्या के राम मंदिर की वर्ष 1525 से लेकर जनवरी 2024 तक की कहानी का संगीतमय वर्णन होगा। यह प्रस्तुति एक लाइव म्यूजिकल बैंड के साथ होगी। इसमें प्रवेश निशुल्क रहेगा। इस दौरान अयोध्या पर हुए हमलों और अयोध्या के रक्षकों की चर्चा होगी।
अयोध्याधाम से छत्तीसगढ़ पहुंची पावन ज्योति
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्याधाम से पावन ज्योति छत्तीसगढ़ पहुंच गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को राज्य अतिथि गृह पहुना में श्रीराम जन्मभूमि आयोध्याधाम से पावन ज्योति लेकर राजधानी रायपुर पहुंचे रामभक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र ज्योति कलश सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर के श्रीराम मंदिर में ज्योति कलश को रखा जाएगा, जहां से प्रदेश भर में पावन ज्योति भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेशवासियों से घर-घर ज्योति जलाने अपील की। आयोध्याधाम से पावन ज्योति लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचे रामभक्तों ने मुख्यमंत्री श्री साय को बताया कि रामभक्तों का सात सदस्यीय दल रामजन्मभूमि से ज्योति कलश लाने गया था।