BHILAI. अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कुछ तथाकथित लोगों द्वारा सोशल मीडिया के जरिये आपत्तिजनक फोटो भेजकर धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश की जा रही है। विश्व हिन्दू परिषद के भिलाई नगर अध्यक्ष ने इस मामले में थाना कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विश्व हिन्दू परिषद् के भिलाई नगर अध्यक्ष राजीव चौबे ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शांति और सौहार्द्र के साथ हुआ है। उसी दिन से देशभर में कुछ विघ्न संतोषी तत्वों द्वारा निरंतर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर निरंतर भड़काऊ पोस्ट डाले जा रहे हैं। 24 जनवरी को सुपेला थाना तथा जामुल थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग प्रकरणों में इंस्टाग्राम पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें जेल भेजा गया है।
राजीव चौबे ने बताया कि 22 जनवरी को ही रुई मार्किट सेक्टर-6 भिलाई निवासी युवक रियाज़ पिता हबीब द्वारा इंस्टाग्राम पर बाबरी मस्जिद की तस्वीर के साथ लिखा- ‘सबर जब वक़्त हमारा आएगा तब सर धड़ से अलग किया जायेगा’। रियाज़ की उक्त पोस्ट के विरुद्ध मैंने सेक्टर-6 कोतवाली में शिकायत की है। पुलिस द्वारा 25 जनवरी को रियाज़ वल्द हबीब निवासी सेक्टर-6 भिलाई के खिलाफ धारा 295-A के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
राजीव चौबे ने कहा कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण और श्रीराम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद हुई है। समस्त हिन्दू समाज ने पूरे धैर्य के साथ न्यायालय के अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा की और सामाजिक सौहार्द्र को हमेशा बनाए रखा। अतः अब अन्य धर्म-समाज भी सौहार्द्र को बनाए रखे और हिन्दुओं की सहिष्णुता का सम्मान करें।