BILASPUR. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रदेश में बढ़ रही है। वहीं शहर में भी दो नए कोरोना के मरीज मिले है। जिसके बाद शहर में एक्टिव केस की संख्या सात पहुंच गई है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सावधानी बरतने की सलाह लोगों को दे रहा है। वहीं मरीजों को आइसोलेशन में रखते हुए दवाई दी जा रही है।
बता दें, गुरूवार को कोरोना के दो मरीज मिले है। जिले में संचालित होने वाले सभी कोरोना जांच सेंटर को मिलकर कुल 116 कोरोना संदेही जांच कराने के लिए सिम्स पहुंचे थे। जिसमें से दो मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है।
दोनों मरीज शहरी क्षेत्र के रहने वाले है। इससे पहले मंगलवार व बुधवार को एक-एक पॉजिटिव केस मिले थे। इस तरह से धीरे-धीरे कोरोना रफ्तार पकड़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सभी को सावधानी बरतने सलाह दे रही है।
ज्यादा से ज्यादा सेंपल कर रहे कलेक्ट
सीएमएचओ डॉ.राजेश शुक्ला ने कोरोना नियंत्रण टीम को ज्यादा से ज्यादा सेंपल लेकर लोगों को कोरोना जांच करने के निर्देश दिए है, ताकि मरीज खोजकर उनका उपचार किया जा सके और इसी के माध्यम से कोरोना वायरस को बढ़ने से रोका जा सके।
जारी किया गया है अलर्ट
कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं जिलेवासियों को सावधानी बतरने को कहा जा रहा है। साथ ही जिस किसी में भी कोरोना के लक्षण मिल रहे है उन्हें तत्काल कोरोना जांच करने की सलाह दी जा रही है।