RAIPUR. राजधानी निवासी 4 बदमाशो को पंजाब के गुरुदासपुर पुलिस ने इंडिया पाकिस्तान बॉर्डर पर हथियार और हेरोइन तस्करी करते गिरफ्तार किया है। गुरदासपुर पुलिस के एसएसपी हरीश दयामा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दीनानगर स्थित इंडिया-पाकिस्तान बॉर्डर पर रावी नदी के पास 1 महिला समेत कुल 6 तस्करांे को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के कब्जे से 9 पिस्टल, 10 मैगजीन, 15 जिंदा कारतूस समेत आधा किलो हेरोइन जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियो में रूपिंदर उर्फ पिंदर, मेहताब सिंह, उसका बेटा कंवलजीत, मनी सिंह और बलराज सिंह समेत पश्चिम बंगाल की एक महिला पीमा डोमा को गिरफ्तार किया है।
इनमें रूपिंदर उर्फ पिंदर रायपुर के वीर सांवरकर नगर का रहने वाला है और गिरफ्तार दो आरोपी कंवलजीत और बलराज सिंह 3 फरवरी 2023 को रायपुर के सरस्वती नगर थाना इलाके में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं। ये दोनों रूपिंदर उर्फ पिंदर के लिए ड्रग पैडलर का काम करते हैं।
वहीं, गिरफ्तार आरोपी मेहताब सिंह रायपुर समेत कई प्रदेशो में ट्रक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस आरोपियों द्वारा जब्त हथियार और नशे का सामान पाकिस्तान से लाना और रायपुर लेकर आने की आशंका जता रही है। फिलहाल गुरदासपुर पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।