INDORE. चंद्रमा सिंह राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:11 बजे से 16:32 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 02 जनवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को स्वयं के लिए फैसले लेना चाहिए तथा संतान को लेकर थोड़ी चिंता रखनी चाहिए उचित रहेगा। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से मुलाकात आपके जीवन में रंग भर देगी तथा नए विचार के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 6
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को किसी पुराने अतीत को लेकर परेशानी आ सकती है या किसी अभद्र व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। किसी के दबाव में आकर कोई काम ना करें प्रत्युत उस पर गहन चिंतन करें तो ठीक रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें। शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2
मिथुन – मिथुन राशि के जातक अपने द्वारा लिए गए फैसले पर प्रसन्न होंगे तथा किसी दीन हीन की मदद करने के लिए आगे आएंगे। आज का समय अनुकूलित रहेगा, जिससे व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होगी तथा प्लास्टिक संबंधी लाभ होंगे। गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 7
कर्क – कर्क राशि के जातक किसी भी विकट परिस्थिति में स्वयं को संभाले तथा धैर्य रखें अच्छे काम हो सकते हैं। घर परिवार में चल रहे विवाद शांत होंगे एवं आपकी बातों को लोग सुनेंगे। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 2
सिंह – सिंह राशि के जातक वाहन संबंधी लाभ प्राप्त करेंगे तथा प्रॉपर्टी के क्षेत्र में भी आपको खासा लाभ मिलने वाले हैं। प्रॉपर्टी के व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी एवं आज कोई बड़ा काम होने के योग हैं। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 1
कन्या – कन्या राशि के जातक आपके द्वारा दिए गए कर्ज की वापसी से प्रसन्न होंगे तथा आर्थिक लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे। व्यापार-व्यवसाय में हो रहे घाटे के सही सूत्र मालूम होने पर छोटे-छोटे टीम के साथ काम करने से लाभ प्राप्त करेंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 3
तुला – तुला राशि के जातकों को अपनी स्वयं की स्थिति को जानकर काम करना चाहिए तथा वर्तमान स्थिति के साथ आगे बढ़ना चाहिए ठीक रहेगा। किसी भी व्यक्ति के द्वारा दिया गया लालच हानि पहुंचा सकता है इसलिए सावधान रहें। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 9
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या आने वाली है इसलिए सावधान रहें और भोजन किसी के घर का ना खाएं, क्योंकि आज आपको नजर भी लग सकती है तथा बनते हुए काम बिगड़ भी सकते हैं। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 4
धनु – धनु राशि के जातक घर के क्लेश को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं तथा अपने से बड़ों को समझाने में हताश हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में थोड़ी बढ़ोतरी होगी एवं नए व्यापारी से मुलाकात हो सकती है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 6
मकर – मकर राशि के जातकों को अपने लिए साथी ढूंढने की आवश्यकता है एवं किसी मध्यम वर्गीय परिवार रिश्ता जोड़ने के योग हैं। किसी गरीब की मदद करना आपके लिए लाभकारी हो सकता है। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभांक 5
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को कहीं बाहर जाने का अवसर मिलने वाला है तथा अपने पुराने मित्र से भेंट आपके व्यापार व्यवसाय को बढ़ाएगी एवं अलग पहचान बनाएगी। घर परिवार की बातों से थोड़ी दूरी बनाए तो ठीक रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 3
मीन – मीन राशि के जातक अपने नियमों पर ही चले एवं अपने सिद्धांतों को कमजोर ना पढ़ने दे ठीक रहेगा। अपने द्वारा दीए गए सकारात्मक विचार लोगों ने काम आएंगे, जिससे आपकी सराहना होगी। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 7