BILASPUR.ठंड में सर्दी-खांसी को आम बीमारी माना जाता है। लेकिन इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के नए वेरिएंट के आने की खबरे आ रहे है। ऐसे में प्रदेश में भी एलर्ट जारी है। वहीं इस बीच बिलासपुर में भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच किए जा रहे है जिसमें एक मुंबई से लौटा युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है। जिसे आइसोलेशन में रखा गया है। केस मिलने से शहर में लोगों के बीच एक बार फिर से कोरोना फैलने की चिंता है।
बता दें, बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार के दिन निजी व सरकारी जांच सेंटरों में कुल 136 लोगों की कोरोना जांच की। जिसमें से 6 लोगों का आरटीपीसीआर और 130 लोगों का एंटीजन जांच किया गया। जिसमें तालापारा निवासी 26 वर्षीय युवक जो सिम्स में इलाज कराने के लिए पहुंचा था उसकी जांच की गई। जिसका रिपोर्ट गुरूवार को पाजिटिव आया। जिससे स्वास्थ्य विभाग में भय उत्पन्न हो गया। वहीं मरीज को होम आइसोलेशन में भेजा है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रखी हुई है।
परिवार को भी सावधानी बरतने कहा
कोरोना पाजिटिव युवक व उसके परिवार को स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतने के लिए कहा है। वहीं कोरोना पाजिटिव युवक को सप्ताह भर के लिए आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दवाई दी गई है। साथ ही साथ उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है।
जून में मिला था कोरोना मरीज
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जून के महीने में कोरोना का केस मिला था। जिसके बाद गुरूवार को रिपोर्ट आने से एक एक्टिव केस मिला है। जिसके बाद से शहर के लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है।