BHILAI. इस्पात नगरी की ख्यातिलब्ध स्कूल माइल स्टोन जूनियर में तीन दिवसीय रंगारंग वार्षिकोत्सव का आगाज हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माइल स्टोन की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने मां सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दुर्ग की पूर्व कलेक्टर आर. संगीता और वरिष्ठ पत्रकार मयंक चतुर्वेदी शामिल हुए।
वरिष्ठ IAS आर संगीता ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रेरक उद्बोधन दिया। इस दौरान रंगारंग प्रस्तुतियों ने अतिथियों का मन मोह लिया। क्लास 1 से 5वीं के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी।
वार्षिकोत्सव में इत्ती से हंसी- इत्ती सी खुशी… गीत की प्रस्तुति ने अतिथियों और पालकों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में PG-1 के 2 साल के बच्चों ने इतनी अच्छी प्रस्तुति दी कि कार्यक्रम में बैठे लोगों की आंखें नम हो गई। गाने के बोल थे “जो दिल से लगे उसे कह दो बाय बाय-बाय…। बच्चों ने अपने मम्मी-पापा के साथ डांस किया, जो दिल से छू गया।
LKG के बच्चे भगवान श्रीकृष्ण का रूप धरे दिखाई दिए। श्रीकृष्णा के मनमोहक लुक में बच्चों ने कृष्ण जन्म के बाद वासुदेव को यमुना जी से पार कराते हुए प्रस्तुति दी। माइल स्टोन में यह दृश्य ऐसी लग रहा था मानो कि कुछ समय के लिए हम सभी द्वापर युग में आ गये हों। यशोदा का नंदलाला, छोटी-छोटी गाय, मच गया शोर… एवं वो कृष्णा है…, इत्यादि गानों पर नन्हे कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम को चार-चांद लगा दिया।
PG-II के बच्चों ने सभी तरह के लोक नृत्य छत्तीसगढ़ी, पंजाबी, राजस्थानी, मराठी गीतों पर प्रस्तुति दी। मंच से बच्चों ने गोवा भी घुमा दिया, मेला भी इंजॉय कराया। UKG के बच्चों ने देश-भक्ति गीत की प्रस्तुति देते हुए असतो मां सद्गमय, अजीमो शान शहंशाह, वंदे मातरम…, जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है…, गुलशन-गुलशन इत्यादि गीतों पर अपनी रूप-रंग और वेशभूषा से बेहद शानदार प्रस्तुति दी।
हर प्रोग्राम की प्रस्तुति से पहले नन्हे बच्चों ने शानदार एंकरिंग कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। नाचों-नाचों गीत में भी बच्चों ने उत्साह दिखाते हुए सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को लेकर डायरेक्टर मैडम के विचार और प्रिंसिपल मैडम के मार्गदर्शन ने टीचर्स में अद्भुत ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम की सफलता पर डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने कहा, कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती। उन्होंने टीचर्स और बच्चों के पालकों के प्रति भी आभार जताया।