BILASPUR. खौलते हुए खीर में झुलसे बच्चे मामले में हाईकोर्ट के बाद अब जिला प्रशासन ने कड़ा रूख किया है। जिसमें पहले ही शिक्षक व प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं अब डीईओ ने बीईओ को ही निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि बीईओ के खिलाफ लापरवाही के कई आरोप थे और खौलते खीर में घायल बच्चे की घटना ने शिक्षा विभाग व प्राथमिक शाला में व्यवस्था की पोल खोल दी है। जिसके बाद आएस राठौर को निलंबित कर दिया है।
बता दें, बीतें दिनों दोमुहानि गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मध्याहन भोजन के दौरान हादसा हुआ था। जिसमें बच्चे का हाथ बुरी तरह से जल गया। हादसे के विषय में स्कूल के शिक्षक व प्रधानपाठक ने किसी को भी जानकारी नहीं दी थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में सज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी को जांच के आदेश दिए। जिसमें अब बीईओ आरएस राठौर को निलंबित कर दिया गया है। उन पर लापरवाही बरतने के कई आरोप लगाए गए है।
लगातार मिल रही थी शिकायतें
जानकारी के मुताबिक बिल्हा बीईओ के खिलाफ विभाग को लागातार शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने चुनाव आचार संहिता के दौरान बिल्हा के शहर स्त्रोत समन्वयक क्रांति साहू पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने मामले में निलंबित किया था उन्होंने शिक्षक को निलंबन आदेश नहीं दिया। साथ ही उनकी एक माह की उपस्थिति भी दिखाई। इसके अलावा प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों की जर्जर हालत में अध्यापन कार्य होने की जांच न करना साथ ही साथ समय-समय पर जांच में लापरवाही बरतने की शिकायत है।