BILASPUR.देश भर के विश्वविद्यालयों में सेल्फी जोन तैयार कर देश की विकासगाथा को युवाओं को बताने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने निर्देश जारी किया है। जिसके तहत बिलासपुर में केन्द्रीय विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय व पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में भी बनाया जाएगा। इसके लिए गुरूघासीदास विश्वविद्यालय में तैयारी भी शुरू हो गई है। अगले सत्र में एडमिशन लेने वाले छात्रों को सेल्फी जोन देखने को मिलेगा।
बता दें, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी की यूजीसी ने देशभर के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों को देश की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देने व जागरूक करने के लिए सेल्फी पाइंट स्थापित करने कहा है। जिसके माध्यम से युवाओं को न सिर्फ देश के विकास की गाथा जानने को मिलेगी। बल्कि उन्हें उनकी ऊर्जा का सही इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। केन्द्रीय विश्वविद्यालय में इस ओर तेजी से काम शुरू भी हो गया है। वहीं अन्य विश्वविद्यालयों में भी इसकी तैयारी की जा रही है।
2020 शिक्षा नीति के बारे में भी बताएंगे
नए साल में छात्रों को इस पाइंट पर सेल्फी ले सकेंगे। देश के लिए गर्व पैदा करने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। इन संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विषय में भी बताया जाएगा। इसके साथ ही ये सेल्फी पाइंट सभी को फोटो ग्राफ सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए प्रेरित भी करेगा।
थ्री-डी डिजाइन में होगा तैयार
सेल्फी पाइंट में मुख्य रूप से एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुख्य क्षेत्रों को उजागर करने होंगे। यूजीसी जल्द ही थ्री-डी डिजाइन के स्टाइल भी जारी करेगा। सेल्फी पाइंट थ्री-डी डिजाइन में होगा।