TEC NEWS. व्हाट्सएप में लगातार फीचर अपडेट हो रहा है। ऐसे में कंपनी तो यूजर्स को लुभाने का प्रयास कर ही रहा है। यूजर्स को भी इन नए फीचर्स का इंतजार रहता है। इस बार एक और फीचर आने वाला है जो वीडियो के लिए शार्टकट होगा। यह फीचर यूजर्स को मीडिया फाइल के साथ मिलेगा। जो काफी यूजर्स फ्रेंडली होगा।
बता दें, व्हाट्सएप अब मैसेजिंग सर्विस और नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर के विषय में कहा जा रहा है कि यह फीचर को मीडिया फाइल पर तेजी से रिएक्ट करने के लिए प्रस्तुत किया गया है।
इसे पहले एंड्रॉयड के लिए लाया गया था लेकिन बाद में इसे आईओएस के लिए भी जारी किया गया है। फिलहाल इसकी अभी टेस्टिंग की जा रही है कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए है जो लेटेस्ट बीटा वर्जन इंस्टॉल करते हैं। उनके पास मीडिया व्यूअर स्क्रीन से सीधे फोटो वीडियो और जीआइएफ के लिए नए शॉर्टकट मिलेंगे।
मीडिया व्यूअर होगा स्क्रीन के नीचे
इस नए फीचर को मीडिया व्यूअर स्क्रीन के नीचे की ओर दिया जा रहा है। इसका पहला शॉर्टकट यूजर्स को एक नया रिप्लाई बार भी देता है। साथ ही दूसरा शॉर्टकट उस मीडिया का रिप्लाई करने के लिए है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स का बहुत ज्यादा समय बचेगा।
अब पहले ही मिल जाएगा रिएक्शन
पहले जब तक यूजर्स व्हाट्सएप चैटिंग एप खोलते थे तभी चैटिंग का रिएक्शन या रिप्लाई मिलता था लेकिन इस नए फीचर में मीडिया खोलने पर जो पेज मिलेगा वहीं से रिएक्शन दिया जा सकता है।
ये खासतौर पर तब बहुत काम आएगा जब यूजर्स वीडियो देख रहे होंगे ऐसे में वीडियो बैक करने की जरूरत नहीं होगी। फिलहाल ये फीचर आईओएस के व्हाट्सएप बीटा टेस्टफ्लाइट ऐप में है और जल्द ही इसे सभी के लिए पेश किया जाएगा।