BHILAI. भिलाई नगर कोतवाली थाना पुलिस ने करीब 9 महीने पहले 13 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आऱोपी को आसाम के होजाई से गिरफ्तार किया है। आरोपी परीक्षित ने फाइनेंस कंपनी में इवेंस्टमेंट कर दोगुना रकम करने का झांसा देकर आऱोपी को फंसाया था और 6 महीने के अंदर किश्तों में 13 लाख रुपए जमा कराए थे।
जब प्रार्थी को ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसने भिलाई नगर थाना में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जमा किए गए रकम के खातों को खंगालना शुरू किया औऱ् मोबाइल नंबर के आधार पर आऱोपी की लोकेशन असम में खोज निकाली। पुलिस जब आऱोपी तक पहुंची तो आरोपी ने धोखाधड़ी करना भी स्वीकार किया।
इस पूरी कार्रवाई में भिलाई कोतवाली पुलिस के साथ एसीसीयू की टीम ने खास भूमिका निभाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कई अन्य राज्यों के लोगों से भी धोखाधड़ी की है। वह चंडीगढ़ में अपनी फाइनेंस कंपनी होने की जानकारी देकर विज्ञापन देता था और लोग इसी विज्ञापन के जरिए झांसे में आते थे।