BALOD. बालोद जिला सहित पूरे प्रदेश में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी (विकसित भारत संकल्प यात्रा) गांव गांव में पहुंच रही है। लोगों को यह गाड़ी बहुत भा रही है। गाड़ी में लगे एलईडी स्क्रीन बच्चों सहित हर वर्ग के लोगों को अपनी ओर खींच रही है। इस यात्रा को भाजपाइयों ने भी हाथों-हाथ ले लिया है और पूरे शिद्दत के साथ गांवों में पहुंचकर लोगों को केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जैसे ही गांव पहुंच रही है गाड़ी में लगे एलईडी स्क्रीन को देखने काफी संख्या में लोग जुट जाते हैं। खेत जा रहे लोग टीवी स्क्रीन को देखकर 2 मिनट जरूर ठहर जा रहे हैं। बच्चे तो स्क्रीन देखकर जब तक गाड़ी नहीं चली जाती बैठे ही रहते हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के नाम से निकली गाड़ी बालोद जिले के सभी गांव में पहुंच रही है। गाड़ी में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी गांव-गांव पहुंचकर सभा के रूप में लोगों को एकत्र कर केंद्र सरकार की योजनाएं बता रहे हैं। योजनाओं में मुख्य रूप से जनधन योजना, गैस सिलेंडर, गरीब वर्गों के लिए चलाई जारी योजनाएं, महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाएं शामिल हैं।
जिले में आई हैं 7 गाड़ियां
बालोद जिले के पांचो ब्लॉक बालोद, डाउंडीलोहारा, गुंडरदेही, गुरूर और डाउंडी में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जाएगी। शुरू में यहां दो गाड़ी आई थी जो बालोद और डाउंडीलोहारा ब्लॉक में चल रही थी। अब जिले के लिए 5 गाड़ियां और आ गई है। इस तरह कुल सात गाड़ियां जिले के लिए पहुंच गई है। प्रत्येक गाड़ी गांव में पहुंचकर सभा का आयोजन कर रही है।प्रत्येक गांव में पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।
भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंच रहे गांव गांव
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जिन-जिन गांवों में पहुंच रही है वहां वहां भाजपा के कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं, इसके लिए बाकायदा संगठन ने संयोजक, सहसंयोजक, प्रभारी की भी नियुक्ति कर दी है। संगठन के द्वारा गांव-गांव के कार्यकर्ताओं को इस सभा में बुलाया जा रहा है और मंचीय कार्यक्रम के जरिए सरकार की योजनाओं को लोगों को बता रहे हैं मंचीय कार्यक्रम में भाजपा के नामी चेहरे मौजूद होने के कारण लोगों की भीड़ भी जुट रही है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं में वैसे भी जमकर उत्साह है और इस कार्यक्रम को भी वे हाथों हाथ ले रहे हैं। इस कार्यक्रम के लिए बालोद जिले के लिए नियुक्त किए गए सहसंयोजक सांसद प्रतिनिधि और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन का कहना है कि पूरे कार्यकर्ता एक जुटता के साथ इस कार्यक्रम में लग गए हैं और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। सात एलईडी लगी हुई गाड़ियां पूरे जिले में भ्रमण करेंगी।
राजनीतिक फायदा मिलने की चर्चा
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को राजनीतिक फायदा मिलने की भी चर्चा है। जिस तरह से लोग योजनाओं को सुन रहे हैं इससे यही माना जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में इससे भाजपा को काफी फायदा होगा। सभा में भाजपाइयों की उपस्थिति भी बता रही है कि वह कुछ दिन पहले हुए विधानसभा चुनाव में अपने विधायको की हार भूल गए हैं और अब लोकसभा चुनाव में जुट गए हैं। गाड़ी के पहुंचने से निश्चित रूप से भाजपा कार्यकर्ता चार्ज हो रहे हैं।