KOTA.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बहुत से उलट फेर हुए। चाहे वह मंत्रियों के हार व जीत की बात हो या नए चेहरों का मैदान मारना। बिलासपुर संभाग के कोटा विधानसभा क्षेत्र में इस चुनाव में कांग्रेस के अटल ने वापस से जीत लिया है। इस क्षेत्र में सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के प्रत्याशी ही जीतते थे लेकिन पिछले चुनाव में जोगी कांग्रेस की रेणु जोगी ने जीत हासिल कर कांग्रेस पार्टी के गढ़ को जीत लिया था। लेकिन अब एक बार फिर से कोटा पर कांग्रेस का कब्जा हो गया।
बता दें, कोटा एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर अभी तक जीतने भी चुनाव हुए सभी में कांग्रेस के प्रत्याशी ही जीत हासिल करते रहे है। यहां की जनता ने एक भी बार बीजेपी के प्रत्याशी को मौका नहीं दिया था। लेकिन जोगी कांग्रेस की रेणू जोगी ने कोटा को कांग्रेस से जीत कर उनके इस वहम को तोड़ दिया था। लेकिन इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने बीजेपी को तो मात दी ही साथ ही यहां की विधायक रेणु जोगी को भी धूल चटा दी। वापस से कांग्रेस का राज स्थापित कर दिया।
रेणु जोगी 5 हजार से कम में सिमट गई
पिछले चुनाव में जोगी कांग्रेस की रेणु जोगी ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार उसी प्रत्याशी को कांग्रेस के प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने जीत लिया। पिछली हार का बदला इस बार अटल ने ले लिया है। जोगी कांग्रेस दूर-दूर तक नहीं नजर आई। 5 हजार से भी कम वोट उनकी झोली में आई। इस बार बीजेपी व कांग्रेस की टक्कर देखी गई।
नेता प्रतिपक्ष के रेस में है शामिल
कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव के कोटा में जीत हासिल करने पर पार्टी को खुशी है आखिरकार कांग्रेस का गढ़ उसे वापस मिल गया है। वहीं अब अटल के चुनाव जीतने के बाद नेता प्रतिपक्ष की रेस में शामिल हो गए है।