JAGDALPUR. बस्तर जिले के बड़ेधाराऊर पंचायत में ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लोहंडीगुड़ा जनपद पंचायत कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि 2010 से अब तक पंचायत में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार को सरपंच पति और सचिवों ने मिली भगत करके अंजाम दिया है। वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है।
बताया जा रहा है कि 2010 से लेकर 2017 के बीच हुए ढाई करोड़ के घोटाले की शिकायत पहले भी ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से की थी। धारा 40 के तहत एसडीएम ने कार्यवाही भी की। वहीं 14 वें और 15 वें वित्त के पैसों का बंदरबांट करने का आरोप भी ग्रामीण लगा रहे हैं। पंचायत में लगने वाले साप्ताहिक बाजार और मवेशी बाजार का ठेका के पैसों को निकाल कर खाने का आरोप भी ग्रामीणों ने सरपंच पति और सचिव पर लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण के चलते सरपंच, सरपंच पति और पूर्व सचिवों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने कार्यवाही नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की बात कही है। वहीं मामले में लोहंडीगुड़ा जनपद पंचायत सीईओ गौतम गहीर का कहना है कि ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। चुनाव के चलते जांच नहीं हो पाई है। पूर्व में ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर भी पहले जांच हो चुकी है। उक्त मामले में कार्यवाही भी की गई थी, लेकिन मामले में संबंधित भ्रष्टाचार के आरोपी हाईकोर्ट की शरण में चले गए जिसके कारण यह मामला अभी लंबित है।