BILASPUR.आयुष्मान कार्ड हेल्थ के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के पास ये होना चाहिए। कब किसको इसकी जरूरत हो। लेकिन आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए इधर-उधर के चक्कर लगाने पडे़ेंगे यह सोचकर लोग पीछे हट जाते है। ऐसे में सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड घर पर ही बनाने की सुविधा प्रदान की है। खास तौर पर महिला हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा। एक एप्प के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है।
बता दें, छत्तीसगढ़ सरकार व प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना के तहत अब आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया बहुत सरल कर दी गई है। अब कोई भी घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड बना सकता हैं इसके लिए सिर्फ स्मार्ट फोन पर आयुष्मान एप और आधार फेस आरडी एप डाउनलोड करना होगा।
10 से 15 मिनट में बन जाएगा कार्ड
आयुष्मान एप व आधार फेस आरडी एप डाउन लोड करने के बाद इसके इंस्ट्रक्शन फालो कर सिर्फ 10 से 15 मिनट में कार्ड बन जाएगा। इसे आप डाउनलोड कर सकेगे।
महिलाओं के लिए है सुविधाजन
इन दो एप के माध्यम से महिला हितग्राहियों को बहुत ज्यादा लाभ मिल रहा है। महिलाओं को इससे सुविधा भी हो रही है। बार-बार इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगी।
केन्द्र स्तर पर किया जा रहा प्रयास
स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए केन्द्र स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसी को लेकर विश्व की सबसे बड़ी निःशुल्क स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत आयुष्मान भारत का संचालन किया जा रहा है। इससे भी एक बड़ा तपका लाभांवित हो रहा है।
सभी को जोड़ने का प्रयास
इस एप का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना है। इस एप के माध्यम से वे लोग भी अपना कार्ड बनवा सकते है जिनका कार्ड अभी तक नहीं बना है।