RAIPUR. छत्तीसगढ़ में भाजपा की ऐतिहासिक जीत और विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के साथ सरकार ने कामकाज शुरू कर दिया है। रविवार को रामविचार नेताम ने प्रोटेम स्पीकर का शपथ ग्रहण किया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष के लिए डॉ. रमन सिंह ने पर्चा दाखिल कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह का नाम प्रस्तावित किया। वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा, हम कोई प्रत्याशी नहीं उतारेंगे। बता दें कि शीतकालीन सत्र 19, 20 और 21 दिसंबर तक चलेगा। इसी दौरान सभी विधायकों का शपथग्रहण भी होगा।
नामांकन दाखिल किए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, मैं डॉक्टर चरणदास महंत को बधाई दूंगा कि वह कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष चुने गए हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता बने हैं। उनका विधानसभा और लोकसभा में बहुत लंबा अनुभव रहा है। उसका लाभ हमें निश्चित रूप से मिलेगा। विपक्ष उनके नेतृत्व में जनता के मुद्दों को सदन में लेकर आएंगे। वहीं आज डॉ. रमन सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। कुछ प्रक्रिया बची है, जिसके बाद वे विधानसभा अध्यक्ष चुने जाएंगे। अध्यक्ष सर्व सहमति से चुना जाता है। वह प्रक्रिया पूरी हो गई है। डॉ. रमन सिंह को भी बधाई।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा, मैं अपने हाईकमान के जितने भी नेता हैं, उनका धन्यवाद देता हूं। मैं अपने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सहयोग से मुझे नेता प्रतिपक्ष के रूप में काम करने का मौका दिया गया है। हम सब मिलकर काम करेंगे। आम जनता की लड़ाई सदन में लेकर आएंगे। सड़क से सदन तक हम किसानों और आम आदमी के साथ हैं। जब तक सदन की कार्यवाही चलेगी तब तक आपको कभी नहीं यह लगेगा कि विपक्ष कमजोर है। पूरी निष्ठा के साथ जनता के मुद्दों को लेकर आएंगे।