BHILAI. कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच भिलाई-दुर्ग द्वारा पारिवारिक परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार 24 दिसंबर को रखा गया है। कार्यक्रम भिलाई के सेक्टर-1 स्थित मानव आश्रम परिसर में होगा। परिचय सम्मेलन की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलपति पंडित अरुण दिवाकरनाथ बाजपेयी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक (IG) डॉ. संजीव शुक्ला कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच भिलाई-दुर्ग के महासचिव ने बताया कि पारिवारिक परिचय सम्मेलन में समाज की वार्षिक पत्रिका ‘चेतना’ के 28वें अंक का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम में देशभर से सामाजिक परिवारों का आगमन होता और विवाह योग्य युवक-युवतियों की जानकारी भी साझा की जाती है। पारिवारिक रिश्तों को अधिक सुदृढ़ बनाने और पहले की परंपरा का भी पूरा ध्यान रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं।
कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच के महासचिव ने सभी सदस्यों और ब्राम्हण समाज के सदस्यों से अनुरोध किया है कि समय का ध्यान रखते हुए पारिवारिक परिचय सम्मेलन में जरूर शामिल होवें। सामाजिक को मजबूत करने अपना योगदान दें। समाज बनाए जा रहे सुंदर मंदिर को देखे। मानव आश्रम के संधारण को देखे। सामाजिक गतिविधियां निरंतर आगे बढ़ रही है, जिससे आप सभी गौरवान्वित होंगे।