RAIPUR. छत्तीसगढ़ में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) वोटिंग के बाद भी सक्रिय है। इसके साथ ही लगातार कार्रवाई भी कर रही है। इस बीच, शराब पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। इस बीच, ईडी की टीम ने शराब दुकानों में लगी प्लेसमेंट एजेंसी के यहां कार्रवाई की। इस छापेमारी के दौरान ईडी ने दो कर्मचारियों को रायपुर में 26 लाख रुपए से ज्यादा कैश के साथ पकड़ा है। पकड़े गए दोनों कर्मचारियों से कैश के बारे में पूछताछ चल रही है। यह कार्रवाई ईडी की टीम ने शुक्रवार की रात की है। जांच के दौरान दोनों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं और कॉल-डीटेल तथा मैसेज चेक किए जा रहे हैं। अब आगे की कार्रवाई इसके अलावा पर की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर, सट्टेबाजी में मनी लॉड्रिंग और हवाला केस में न्यायिक रिमांड खत्म होने पर सिपाही भीम सिंह यादव और ड्राइवर असीम दास को कोर्ट पेश किया गया है। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड में फिर भेज दिया गया है। बता दें कि आबकारी गड़बड़ी में ईडी की जांच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बंद है। लेकिन इस मामले में ईडी की जांच-पड़ताल ने आबकारी विभाग में फिर खलबली मचा दी है। हालांकि ईडी ने कर्मचारियों की कस्टडी और रकम बरामद होने के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।
दस्तावेज नोटरी करने की मिली अनुमति
वहीं, सुनवाई के दौरान कोर्ट में सिपाही की जमानत और उसके दोनों भाई सिपाही अर्जुन व सहदेव की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद ईडी की विशेष अदालत ने तीनों की अर्जी खारिज कर दी है। जेल में बंद एएसआई चंद्रभूषण वर्मा और कारोबारी सतीश चंद्राकर ने कोर्ट में अर्जी लगाकर दस्तावेज नोटरी करने की मांग की थी। कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी है