DONALD TRUMP.अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही है। उनकी उम्मीदों पर एक बार फिर से पानी फिर गया है। कोलोराडो के बाद अब अमेरिकी राज्य मेन ने डोनाल्ड को 2024 में होने वाले चुनाव के लिए अयोग्य घोषित किया है।
अमेरिकी राज्य मेन की टॉप चुनाव अधिकारी ने फैसला सुनाया है कि डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति चुनाव के होड़ में शामिल नहीं हो सकेंगे।
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार अमेरिकी राज्य मेन ने गुरूवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनके रिपब्लिकन राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में प्राथमिक चुनाव से रोक दिया, क्योंकि शीर्ष चुनाव अधिकारी ने जनवारी 2021 में यूएस कैपिटल पर हमले में शामिल होने के कारण उन्हें अयोग्य करार दिया था।
मेन सेक्रेटरी ऑफ स्टेट शेना बेलोज ने अपने फैसले में कहा कि 6 जनवरी 2021 की घटनाएं डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश पर और उनकी जानकारी और समर्थन से हुई। फैसले में कहा गया कि अमेरिकी संविधान हमारी सरकार की नींव पर हमले को बर्दास्त नहीं करता है और मुझे इसके जवाब में कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
अमेरिकी राज्य मेन से पहले कोलोराडो ने भी इस महीने की शुरूआत में डोनाल्ड ट्रम्प को अपने चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया था। माना जा रहा है कि डोनाल्ड इन फैसलों को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।