RAIPUR. छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय सुशासन दिवस पर आज लगातार घोषणाएं कर रहे हैं। विष्णु देव सैनी छात्रों के हित में भी एक बड़ा ऐलान किया है। विष्णुदेव साय ने कहा है की राजधानी रायपुर में नालंदा परिसर की तर्ज पर एक और नालंदा परिसर बनाया जाएगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि वर्तमान नालंदा परिसर में भी सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। सीएम के इस फैसले से पीएससी, यूपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा फायदा मिलेगा।बता दे की मुख्यमंत्री ने नालंदा परिसर में सुशासन दिवस पर आयोजित अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित छायाचित्र प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर यह घोषणा की। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी भी उपस्थित थे।
बता दें कि सुशासन दिवस पर आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों के हित में जहां 2 साल का बकाया धन का बोनस की राशि ट्रांसफर की है । वहीं भूमिहीन मजदूरों के लिए सालाना ₹10000 देने का ऐलान भी किया है। इसके साथ ही सीएम ने 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की भी घोषणा की है । वहीं तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए 5500 प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता 15 दिन तक खरीदने का ऐलान भी किया है।