RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कल यानी 03 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले है। मतगणना के ठीक एक दिन पहले आज शनिवार को सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में कारोबार में उपयोग किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, टेलीग्राम, व्हाट्सएप, यूआरएल लिंक, इंस्टाग्राम और एपीके फाइल इन सभी का पहचान कर इन्हें प्रतिबंधित करने हेतु पत्र लिखा है।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि, ऑनलाइन बेटिंग, गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ एवं सत्र कारोबार का विस्तार हुआ है अब यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो गया है। इसे रोकने सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही आरोपियों के बैंक खातों में अवैध परिचालन का तत्काल रोक लगाना चाहिए, जो केंद्र स्तर पर किया जाना संभव है।आगे उन्होंने लिखा है कि, 2022 से अब तक 90 से अधिक अपराधिक प्रकरण छत्तीगढ़ पुलिस ने दर्ज किए है जिनमे से 450 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बैंक खातों में 16 करोड़ रुपए फ्रीज करवाए जा चुके है।सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर ऑनलाइन बैटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पीके, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यु.आर.ल, इत्यादि पर पूरे तरीके से प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर ऑनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है।
विगत समय में ऑनलाईन बेटिंग, गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ एवं सट्टा… pic.twitter.com/NJ90LuaIFG
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 2, 2023
कल आएंगे नतीजे
छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को ही परिणाम आएंगे। निर्वाचन आयोग ने 33 जिला मुख्यालयों में 90 सीटों की काउंटिंग की पूरी तैयारी पूरी कर ली है। आयोग द्वारा कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गए है। सभी मतगणना केंद्रों में प्रेक्षकों की निगरानी में होने वाली वोटिंग के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से कवर्धा में सबसे अधिक 30 राउंड में काउंटिंग होगी।